Header Ads Widget

header ads

यूएस और चीन के निशाने पर पाकिस्तान

यूएस और चीन के निशाने पर पाक,अमेरिका ने दी चेतावनी तो ड्रैगन को हर पाकिस्तानी नज़र आ रहा आतंकी 


इस्लामाबाद ,आईऐएनएस। भारत कई सालो से विश्व मंचो पर पाकिस्तानी के द्वारा आतंकवाद को बढ़ावा देने व् कई हमलो के सबूत तक भी दुनिया को दिखा चुका है। मौके मौके पर पाकिस्तानी को आतंकवाद को पनाह न देने की हिदायत दी जाती रही है,लेकिन वह बाज नहीं आता। अब उसकी चपेट में चीन भी आ गया है,जिससे ड्रैगन भी भयभीत है। पकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रान्त में बम विस्फोट की घटना में नौ छीनी इंगीनियरो सहित तेरह लोगो की मौत के बाद बीजिंग की नींद उड़ गई है। मारे गए इंजीनियर दासु बांध परियोजना में काम कर रहे थे। परियोजना पर काम कर रही कंपनी ने सभी पाकिस्तानी कामगारों की सेवाएं समाप्त कर कार्यस्थल से बहार निकल दिया हे। इस करवाई से चीनी नागरिको को फिर हमले का दर सत्ता रहा है। उधर अमेरिका ने पकिस्तान को दो तुक नसीहत दी है। उसका कहना है की एफऐटीएफ की काली सूची में जाने से बचना है तो खूंखार आतंकियों को पकड़ कर सजा देना सुनिचित करे। 



आतंकी घटना को बताया महज हादसा 

ज्ञात हो,पकिस्तान में चीन-पकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी)के तहत कई परियोजनाऐ चल रही है। इसमें हजारो चीनी नागरिक विभिन्न पदों पर कार्य कर रहे है। पिछले बुधवार को परियोजना स्थल के पास एक बस में बूम विस्फोट में छीनी इंजीनियर की मौत हो गई थी। घटना को पकिस्तान ने दबाने की कोशिश में महज हादसा बताया। बाद में चीन ने आँख दिखाई तो गृह मंत्रालय ने बम विस्फोट को आतंकी घटना बताकर जांच सुरु कर दी। 

चीनी नागरिको को पाकितान में हमले का डर 

इस मामले के बाद चीनी परियोजना औ को गहरा धक्का लगा है। यहाँ काम करने वाले चीनी नागरिक पाक छोड़ना चाहते है। चीन का एक पंद्रह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी जांच के लिए पकिस्तान पहुंच गया है। परियोजना पर काम करने वाली चीनी कंपनी गेझुंबा ग्रुप कंपनी के यहाँ से ढाई हज़ार पाकिस्तानियो को नौकरी से निकाले जाने और कार्यस्थल से बहार किये जाने बाद स्तानीय स्तर पर हालात और ख़राब हो गये है। चीनी कंपनी की इस करवाई से स्थानीय लोगो में तेजी से आक्रोश बढ़ रहा है। चीनी नागरिक को अब फिर हमले का दर सता रहा है। 

चीन ने की पाक के गृह मंत्री से बात 

इस संबंघं में चीन के स्टेट काउंसलर और नागरिक सुरक्षा मंत्री झाऔ केंझी ने पाक के गृह मंत्री शेख रसीद अहमद से वार्ता की। प्रधानमंत्री इमरान खान को भी हर रोज बीजिंग को हमले की जांच की प्रगति रिपोर्ट देनी पद रही है। चीन के सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स के अनुसार, पाकिस्तान सरकार की खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पकड़ बेहद कमज़ोर है। यहाँ तहरीक ये तालिबान पाकिस्तान पूरी तरह से सक्रिय है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ