एक मुखलिस का प्यार;
लोग जिगर वाले हैं,
जो रोज नया महबूब बना लेते हैं!
***********************
Hindi Shayri: हिन्दी शायरी
मुझे इस बात का गम नहीं कि बदल गया ज़माना;
मेरी जिंदगी तो सिर्फ तुम हो, कहीं तुम ना बदल जाना!
***********************
Hindi Shayri: हिन्दी शायरीHindi Shayri: हिन्दी शायरी
दर्द हुआ तो पलके उनकी भर आई;
दो दिलों की धड़कन में एक बात नज़र आई;
दिल तो उनका धड़का पर आवाज़ इस दिल की आई!
***********************
Hindi Shayri: हिन्दी शायरी
वहीँ से शुरू होती है जिंदगी हमारी;
नहीं सोचा था हम चाहेंगे तुम्हें इस कदर;
पर अब तो बन गए हो तुम किसमत हमारी!
Hindi Shayri: हिन्दी शायरी
सांसें मेरी थम सी गई;
पूछा हमने दिल के डॉक्टर से तो पता चला;
कि सर्दी के कारण आपकी यादें दिल में जम सी गई!
***********************
Hindi Shayri: हिन्दी शायरी
रात की नींदों में ख्वाब उनका था;
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा;
मर जायेंगे तुम्हारे बिना यह जवाब उनका था!
और मजेदार शायरी यहां पढे
हिन्दी हास्य शायरी
SMS SHAYARI IN HINDI FONT
Hindi Shayri: हिन्दी शायरी, hindi shayari, हिन्दी शायरी, SMS HINDI SHAYARI, हिन्दी शायरी, Sayari in 140 words, SMS sayari Hindi Font Shayari, Hindi Font SMS, Hindi Love Shayari, Hindi Sad Shayari, Hindi Shayari, Hindi Shayari for Friends, Hindi SMS, Hindi Font Shayari, Hindi Font SMS, Hindi Love Shayari, Hindi Shayari, Hindi Shayari for Friends, Hindi SMS.
0 टिप्पणियाँ