Header Ads Widget

header ads

भारतीय पहलवान रवि दहिया ने सिल्वर मैडल

ravi kumar dahiya olympics

Tokyo Olympics 2020: भारतीय पहलवान रवि दहिया ने सिल्वर मैडल किस अपने नाम अब खेलेंगे फाइनल दंगल

 टोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympics) की रेसलिंग मैट भारतीय पहलवान रवि कुमार दहिया (Ravi Kumar Dahiya) ने फाइनल में जगह बनाते हुए भारत के लिए एक और मेडल पक्का कर दिया है. अब ये मेडल सिल्वर होगा या गोल्ड ये अभी साफ होना बाकी है. रवि दहिया ने सेमीफाइनल में कजाकिस्तान के पहलवान को हराया. वो सुशील कुमार के बाद रेसलिंग के फाइनल में पहुंचने वाले दूसरे भारतीय पहलवान हैं.

पुरुषों के 57 केजी कैटेगरी में रवि कुमार दहिया का सेमीफाइनल मुकाबला कजाकिस्तान के पहलवान नूरीसलाम के खिलाफ बड़ा ही जबरदस्त हुआ. दो रेसलर के बीच 6-6 मिनट के दो राउंड हुए. पहले राउंड में लीड बनाने के बाद भारतीय पहलवान रवि कुमार अचानक ही कजाकिस्तान के पहलवान नूरीसलाम के फितले दांव की चपेट में आ गए

नतीजा ये हुआ कि वो 7 पॉइंट से पिछड़ गए.

आखिरी के 50 सेकेंड में पलटी बाजी

फाइनल में जीत वाला दांव लगाने के लिए अब भारत के रवि दहिया के पास वक्त कम था. और काम उन्हें बहुत बड़ा करना था. उन्होंने आखिरी के 50 सेकेंड में उस बड़े काम को अंजाम दिया और कजाकिस्तान के नूरसलाम को हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली. इसी के साथ रवि कुमार ने सिल्वर मेडल पर भी अपना दावा पक्का कर लिया.

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ