Header Ads Widget

header ads

Janamdin manane se rahe khabardaar

 Gujarat:तलवार से केक काटकर जन्मदिन मानाने के आरोप में गिरफ्तार 

birthday news


अहमदाबाद, जागरण संवाददाता। गुजरात में वडोदरा पुलिस ने शुक्रवार मध्‍य रात्रि तलवार से केक काटकर जन्‍म दिन मनाने वाले फैजल व उसके चार साथियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन्‍हें महामारी एक्‍ट व पुलिस अधिसूचना का उल्‍लंघन का आरोपित बनाया है। कोरोना महामारी के चलते गुजरात के आठ महानगर व कुछ शहरों में रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लागू है। वडोदरा के छाणी पुलिस थाना इलाके में शुक्रवार रात्रि फैजल वोरा नामक एक युवक ने रात करीब 12 बजे खुले में तलवार से केक काटकर दोस्‍तों के साथ अपना जन्‍मदिन मनाया। शनिवार को इंटरनेट मीडिया पर इसका वीडियो वायरल किया गया, जिसे देखते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए फैजल व उसके चार साथियों को गिरफ्तार कर लिया।

अहमदाबाद, सूरत व राजकोट के बाद वडोदरा में भी इस तरह की घटनाएं सामने आने लगी है। युवाओं में सार्वजनिक स्‍थलों पर मध्‍य रात्रि तलवार से केक काटकर आतिशबाजी के साथ जन्‍म दिन मनाने का क्रेज बढ़ता जा रहा है।


गौरतलब है कि गुजरात में पंचमहल जिले के शिवराजपुर बीच के पास झीमीरा रिसॉर्ट में भाजपा विधायक व उनके 18 साथी जुआ खेलते पकड़े गए थे। पुलिस ने यहां से चार नेपाली महिलाओं सहित सात महिलाओं को भी अर्धनग्न स्थिति में पकड़ा। गोधरा लोकल क्राइम ब्रांच को मुखबिर ने सूचना दी थी कि पंचमहल शिवराजपुर बीच के पास स्थित झीमीरा रिसॉर्ट में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं तथा शराब की पार्टी कर रहे हैं। पुलिस तुरंत दल- बल के वहां पहुंची तो भाजपा विधायक केसरी सिंह सोलंकी भी वहां जुआ खेलने वालों के साथ शामिल थे। विधायक सोलंकी के साथ 18 अन्य लोग भी वहां जुआ खेल रहे थे। प्लास्टिक के टोकन से यह सभी जुआ खेलते पकड़े गए। पुलिस ने उनके पास से लाखों की नकदी बरामद की थी। वहीं, विधायक ने आरोपों को बेबुनियाद बताया था। पुलिस इस मामले के हर पहलू की जांच कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ