हैती में 7.2 तीव्रता से आया भूकंप कांपी धरती, अमेरिका के अलास्का में महसूस हुआ तेज झटका 

earthquake news


हैती/अलास्‍का, 14 अगस्‍त। एक बार फिर शनिवार को तेज भूंकप से अमेरिका के अलास्‍का में तेज भूंकप के झटके महसूस किए गए रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.9 दर्ज की गई है। स्‍थानीय समयानुसार शाम 5.27 बजे ये झटका महसूस किया गया। वहीं नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी के अनुसार हैती में शाम 5:59 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए जिसकी तीव्रता 7.2 मापी गई। इसका केंद्र पोर्ट-औ-प्रिंस, हैती से 118 किमी पश्चिम में रहा। हालांकि किसी जानमाल के नुकसान होने की अभी तक खबर नहीं है।


बता दें अमेरिकी में आधी सदी में सबसे शक्तिशाली भूकंप दो सप्ताह पहले ही झेला है वहीं शनिवार को दोबारा अलास्‍का में तेज भूंकप आया।

संयुक्त राज्य अमेरिका के नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार इसका केंद्र होमर से 605 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में था।

बता दें दो हफ्ते पहले, अलास्का प्रायद्वीप में बड़े पैमाने पर भूकंपों की एक श्रृंखला के बाद हवाई को सुनामी की निगरानी में रखा गया था। होनोलूलू स्टार-विज्ञापनदाता के अनुसार, द पैसिफिक सुनामी वार्निंग सेंटर ने पहले एक की तीव्रता 8.1 बताई थी और कहा था कि यह निर्धारित करने के लिए एक जांच चल रही थी कि क्या हवाई में सुनामी का खतरा है।

लेकिन यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने कहा कि भूकंप की तीव्रता 8.2 थी और यह पेरीविले, अलास्का से 56 मील (91 किलोमीटर) पूर्व दक्षिण पूर्व में लगभग 8:15 बजे आया। यूएसजीएस के मुताबिक भूकंप समुद्र की सतह से करीब 29 मील नीचे था।

इस भूकंप के लिए खतरनाक सुनामी लहरें अगले तीन घंटों के भीतर कुछ तटों पर संभव हैं, "अमेरिकी सुनामी चेतावनी प्रणाली ने एक बयान में कहा था। पेरीविले अलास्का के सबसे बड़े शहर एंकोरेज से लगभग 500 मील की दूरी पर एक छोटा सा गांव है।

यूएस जियोलॉजिकल सर्वे की रिपोर्ट के अनुसार, पहले भूकंप के आधे घंटे के भीतर ही 6.2 और 5.6 की प्रारंभिक तीव्रता वाले दो अन्य भूकंप उसी क्षेत्र में आए। प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने एक नोटिस जारी किया था कि गुआम और अमेरिकी समोआ के लिए संभावित खतरे की अभी भी जांच चल रही है।
source: oneindia.com