Header Ads Widget

header ads

Tokyo Olympics:लवलीना ने बनाई क़्वार्टर फाइनल में जगह

    Tokyo Olympics:लवलीना ने बनाई क़्वार्टर फाइनल में जगह,एपेटाज को 3-2 से हराया 

    लवलीना ने बनाई क़्वार्टर फाइनल में जगह 

    खेल। पहली बार ओलंपिक्स में हिस्सा ले रही लवलीना बोर्गोहैन ने 69 किग्रा में अपने पंच का का कमाल दिखाया है।  उन्होंने मंगलवार को जर्मनी की अनुभवी नेदिन एपटे को हराकर क्‍वार्टर-फ़ाइनल में जगह बना ली। लवलीना ने कड़े मुकाबले में अपने से 11 साल बड़ी एथलीट को 3-2 से मात दी। 
    https://importantnewscall.blogspot.com/2021/07/Hindi-news.html



    बता दे की दोनों खिलाड़िओ का ये पहला ओलंपिक्स है, वही लवलीना भारत की 9 सदस्य टीम से आखरी 8 में जगह बनाने वाली पहली खिलाडी बानी है। इसके साथ ही अगर वह अब एक और जीत अपने नाम कर लेती है तो उनका पदक पक्का है। 24 साल की लव लीना ने तनाव भरे मुकाबले में शानदार प्रदशन  दिखाया। इसके साथ ही जर्मनी की पहली मुक्केबाज़ 35 साल की एपेटज को दो बार विश्व चैंपियनशिप की क़ासिय पदक विजेता और पूर्व यूरोपीय चैंपियन है। तो वही लवलीना विश्व चैंपियनशिप में दो और ऐशियाई चैंपियनशिप में एक बार की कसिय विजेता है। 

    लवलीना असम की रहने वाली है,जिन्होंने अपने शुरुआती दौर में आक्रामक खेल दिखाया। लेकिन उन्होंने इसके बाद रणनीति बदलकर इंतज़ार करने का फैसला किया जो की बाद में सफल रही। हलाकि ,जर्मनी की मुक्केबाज ने उन्हें काफी परेशां किया बाये  हाथ से लवलीना ने दमदार मुक्के की मदद से अपना पलड़ा भरी रखा। 

    मोहम्मद अली की फैन हे लवलीना  

    दरअसल जब लव लीना 13 साल की थी तो उन्होंने एक अखबार में मोहम्मद अली के बारे में पढ़ा। वह मोहम्मद अली से इतनी प्रेरित हुई की उन्होंने बोक्सिन में अपना करियर बनाने का सोच लिया। इसके बाद जब वह 9वी क्लास में थी तो उन पर भारतीय खेल प्राधिकरण के एक कोच की नज़र पड़ी और वह तब से ही बॉक्सिंग में आगे बढ़ती गई। वह बचपन से ही मोहम्मद अली और टायसन की बहुत बड़ी फैन है।  

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ